Home राज्य Agra Video Viral: आगरा में दिखा सीधी कांड जैसा केस, दबंग ने...

Agra Video Viral: आगरा में दिखा सीधी कांड जैसा केस, दबंग ने लहूलुहान युवक के मुहं पर किया पेशाब

MP के सीधी पेशाब कांड का मामला दिखा UP के आगरा में

106
0
Agra Video Viral

Agra Video Viral: MP के सीधी पेशाब कांड का मामला अभी थमा नहीं कि इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से भी पेशांब कांड का मामला सामने आय़ा है. उत्तर प्रदेश के आगरा से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर घायल युवक पर दबंग ने पेशाब कर दिया है.

इसके बाद आरोपी ने उससे पैर पकड़वाए. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकद में आई है. फिलहाल जानकारी के मुताबित बता दें कि पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हाईवे का है. यहां दबंग आरोपी का नाम आदित्य बताया जा रहा है. इसी समय रास्ते में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसे देखकर ये दोनों रूके. उसकी मदद करने की बजाय आदित्य ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया.

Previous articleMob Attack Meghalaya: मेघालय CM कोनराड संगमा के कार्यालय पर हजारों की भीड़ का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
Next articleMaharashtra Politics: जल्द ही होगें अजित पवार महाराष्ट्र के नए CM, विपक्ष नेता के इस दावे को देवेंद्र फडणवीस ने किया स्पष्ट