Agra Video Viral: MP के सीधी पेशाब कांड का मामला अभी थमा नहीं कि इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से भी पेशांब कांड का मामला सामने आय़ा है. उत्तर प्रदेश के आगरा से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर घायल युवक पर दबंग ने पेशाब कर दिया है.
इसके बाद आरोपी ने उससे पैर पकड़वाए. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकद में आई है. फिलहाल जानकारी के मुताबित बता दें कि पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हाईवे का है. यहां दबंग आरोपी का नाम आदित्य बताया जा रहा है. इसी समय रास्ते में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसे देखकर ये दोनों रूके. उसकी मदद करने की बजाय आदित्य ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया.