Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यदुवंशी कार्ड खेल दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद के सरकारी की तुलना भगवान श्रीकृष्ष से कर डाली है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी भी दी है.
पूर्व सीएम और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां यदुवंशियों को तोड़ा जा रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. जैसे भगवान कृष्ण ने कमजोरों की रक्षा की, हमारी सरकार, हमारे संगठन ने 75% आरक्षण दिया- ये था” पहले कभी नहीं सोचा था.
आगे उन्होंने कहा कि, “आरक्षण के अलावा लाखों लोगों को शिक्षक बनाया गया. ऐसी लाखों भर्तियां होने वाली हैं, विज्ञापन दिए गए हैं…लोगों को सशक्त बनाया गया है. हमारी सरकार से पहले क्या आपको वोट डालने की इजाजत थी ? जबरन बूथ कैप्चरिंग होती थी.”
#WATCH | MoS Home and BJP leader Nityanand Rai says, "The 'Vikas ki Ganga' of Prime Minister Narendra Modi has reached every society, every category, every house, every village and every city. It has had an effect on every society. BJP works together with every society, with… https://t.co/q2uw0VPzGv pic.twitter.com/c3X9gKG0pf
— ANI (@ANI) November 14, 2023
गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकास की गंगा’ हर समाज, हर वर्ग, हर घर, हर गांव और हर शहर तक पहुंची है। इसका हर समाज पर प्रभाव पड़ा है. भाजपा मिलकर काम करती है.” हर समाज के साथ, हर किसी को छूने वाली नीति…गोवर्धन पूजा पर आज 21000 यदुवंशी बीजेपी में शामिल हुए…हमारे प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते हैं. इससे लोगों को दुख हुआ है. 15 साल तक लालू यादव ने न तो काम किया न ही यादव समाज का विकास और न ही शिक्षा…”