Home टेक्नॉलॉजी OnePlus Buds 3 के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने दी इसके...

OnePlus Buds 3 के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने दी इसके फीचर्स की जानकारी, लड़कियां बोली I ❤…

OnePlus Buds 3: भारत की टॉप कंपनियों में से एक OnePlus भी है. जो समय - समय पर अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार डिवाइस लेकर आती रहती है. जिससे वह बेहतर अनुभव कर सकें.

62
0
OnePlus Buds 3

OnePlus Buds 3: भारत की टॉप कंपनियों में से एक OnePlus भी है. जो समय – समय पर अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार डिवाइस लेकर आती रहती है. जिससे वह बेहतर अनुभव कर सकें. ऐसे में अब हाल ही में कंपनी ने लटेस्ट ईयरबड्स लॉन्च करने की जानकारी सांझा की है. जिसमें बताया है कि इन नए ईयरबड्स में कंपनी लंबी बैटरी देगी.

इस सब का खुलासा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें बताया कि OnePlus Buds 3 में यूजर्स को 10 मिनट के चार्ज पर 7 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. साथ ही कई खूबियों के बारे में भी बताया है.

जिन लोगों को नहीं मालूम हम बता दें कि OnePlus 23 जनवरी 2024 को भारत और ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसके साथ ही यह भारत में OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च करेगी. लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अपने इन लेटेस्ट डिवाइज की खूबियों के बारे में बता दिया है.

यह रहीं खूबियां –

  • अगर इसको 10 मिनट के लिए चार्ज किया जाए तो यह 7 घंटे का प्लेबैक टाइम और फुल चार्ज होने पर 44 घंटे का प्लेबैट टाइम यूजर्स को देता है.
  • इसी के साथ आपको इन ईयरबड्स में कलर ऑप्शन दिया जाएगा. जो स्प्लेंडिड ब्लू और मैटेलिक ग्रे कलर वेरिएंट में होंगे.
  • बता दें पीछले महीने ही चीन में इन ईयरबड्स को Oneplus Ace 3 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था.

फीचर्स –

  • इन ईयरबड्स में आपको इन – ईयर के साथ स्टेम डिजाइन मिलेगा. इनका वजन 4.8 ग्राम है.
  • इसके साथ – साथ आपको 10.4mm मिक्स्ड डायाफ्राम बास यूनिट की सुविधा प्रदान की जाएगी.
  • इनमें माइक्रोफोन AI System के माध्यम से 49dB Active noice कैंसिलेशन मिलेगा, जिससे बैकग्राउंड में रही आवाज को 99.6% तक कम करेगा.
Previous articleVadodara News: वडोदरा में पलटी नाव, सेल्फी लेते समय बिगड़ा बैलेंस, जानिए अब तक का पूरा अपडेट
Next articleAyodhya Ram Mandir: जानिए किन- किन नेताओं ने ठुकराया 22 जनवरी को बुलावा? राम मंदिर से रामलला की आई संपूर्ण तस्वीर