Amit Malviya: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन के बेटे व राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भाजपा IT सेल के प्रभारी अमित मालवीय पर लगा है. जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिक FIR दर्ज की गई है.
जानिए क्या था मामला?
इस बयान के बाद शनिवार यानी 2 सितंबर को अमित मालवीय ने (X) पर उदयनिधि स्टालिन की वीडियो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा था, “तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है… उनका मानना है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए, न कि केवल विरोध किया जाना चाहिए.
आगे उन्होंने लिखा था, संक्षेप में, वह सनातन धर्म को मानने वाली भारत की 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहा है. द्रमुक विपक्षी गुट का एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस का दीर्घकालिक सहयोगी है। क्या मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी?