Home अजब-गजब Ajab Gajab: पुरानी अलमारी में मिला नींबू, डेढ़ लाख रुपये में की...

Ajab Gajab: पुरानी अलमारी में मिला नींबू, डेढ़ लाख रुपये में की निलामी, जानें क्या है खासियत?

Ajab Gajab: अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि जो बाहर से दिखता है अदंर से कुछ और होता है. भले ही अच्छा हो या बुरा वह निर्भर करता है. ऐसी ही एक चीज ने लोगों को जब हैरान कर दिया, जो बाहर से दिखने में कबाड़ जैसी थी और अंदर से दिखने में कुछ कमाल की नजर आती है.

83
0
Viral News

Ajab Gajab: अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि जो बाहर से दिखता है अदंर से कुछ और होता है. भले ही अच्छा हो या बुरा वह निर्भर करता है. ऐसी ही एक चीज ने लोगों को जब हैरान कर दिया, जो बाहर से दिखने में कबाड़ जैसी थी और अंदर से दिखने में कुछ कमाल की नजर आती है.

हैरान कर देने वाला यह मामला इंग्लैंड का बताया जा रहा है. जहां एक पुरानी अलमारी को बेचा जा रहा था. खास बात यह रही कि अलमारी से ज्यादा कीमत में उसमें रखा एक नींबू बिक गया.

डेढ़ लाख का बिका नींबू

सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा क्या खास है इस नींबू में जो ज्यादा कीमत में बिक गया. कीमत भी ऐसी – वैसी नहीं बल्कि इसको पूरे डेढ़ लाख रुपये की कीमत में बेचा गया है. इस नींबू की कोई खासियत नहीं थी. यह भी आम नींबू की ही तरह था. लेकिन निलामी में इसकी कीमत डेढ़ लाख लगाई गई.

दरअसल, यह नींबू अलमारी में 285 साल से रखा हुआ था, जो पुराना और सूखा नींबू था. जिसकी कीमत इसी कारण ये इतनी ज्यादा लगाई गई है. इस नींबू का साइज लगभग 2 इंच है और घर की साफ सफाई के दौरान यह एक पुरानी अलमारी में पाया गया. ब्रेटेल्स में हुई इस खास नींबू की निलामी के दौरान एक शख्स ने बताया कि अपने चाचा की 19वीं सदी की एक छोटी अलमारी की तस्वीर निलामी के लिए खींच रहा था. जिस दौरान उसकी नजर 285 साल पुराने नींबू पर पड़ी. बता दें कि नींबू का रंग पूरी तरह से काला पड़ चुका है.

नींबू पर लिखा है खास संदेश

इस नींबू पर एक खास संदेश लिखा है – मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया है. बताया जा रहा है कि यह नींबू भारत से इंग्लैंड एक रोमांटिक गिफ्ट के तौर पर लाया गया था.

Previous articleNIFT Admit Card 2024: एनआईएफटी एंट्रेंस एग्जाम Admit card जारी, 5 फरवरी को होगी परीक्षा
Next articleBenefits of Eggs: सर्दियों में अपने बच्चों को रोज खिलाएं अंडे, कभी नहीं होगा खांसी – जुकाम