Home खेल Asia Cup: एसीसी ने की भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे की...

Asia Cup: एसीसी ने की भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे की घोषणा

96
0
भारत-पाकिस्तान

Asia Cup: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! भारत- पाक के मैच देखने के लिए दोनों देशों के फैंस बेहद उत्सुक है. इस बीच मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को यहां खेले जाने वाले सुपर-4 चरण के मैच के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया गया है.

एसीसी के मुताबिक, अगर भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण खेल रुकता है, तो मैच 11 सितंबर को वहीं से शुरु होगा, जहां से रोका गया था.

ऐसी स्थिति में, टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मैच टिकट अपने पास रखें जो वैध रहेंगे और रिजर्व डे के लिए उपयोग किए जाएंगे. इससे पहले, एशिया कप फाइनल में केवल रिजर्व डे था, लेकिन भारत और पाकिस्तान मैच के लिए भी अब रिजर्व डे रख दिया गया है.

सुपर फोर चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत का अगला निर्धारित मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा था.

Previous articleHappy Birthday Akshay Kumar: ‘सौगंध’ में अक्षय कुमार ने किया था डेब्यू, जाने उनका असली नाम..
Next articleG20 Summit 2023: भारत मंडपम में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे विश्व नेता, क्या है पूरा शेड्यूल?