INDIA Delegation Manipur Visit: मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों बवाल मचा हुआ है. इस पर सभी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को निशाने बनाया और पीएम मोदी ने बयान देने को कहा. इसका सिलसिला संसद से लेकर रोड़ तक हंगामा मचा हुआ है. बीते दिन शुक्रवार 28 जुलाई को विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इस बीच महागठबंधन के 16 पार्टियों के 21 सांसद मणिपुर का दौरा करेंगे, तो आइए जानते है कि किस पार्टी के कौन से सांसद मणिपुर के दौरे पर जा रहें है. अब शनिवार 29 जुलाई को विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में पहाड़ी क्षेत्र और घाटी का दौरा करेगा.
I.N.D.I.A गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेतम, जेडीयू की तरफ से अनिल प्रसाद हेगड़े और राजीव रंजन, TMC से सुष्मिता देव, DMK से कनिमोझी करुणानिधि, सीपीआई से सन्दोश कुमार पी, सीपीआई (एम) से एए रहीम.
NCP से पीपी मोहम्मद फैजल, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, आप से सुशील गुप्ता, शिवसेना से अरविंद सावंत, वीसीके से डी रविकुमार और थिरु थोल थिरुमावलवन, आरएलडी से जयंत सिंह, सपा से जावेद अली खान और जेएमएम से महुआ माजी.