Ind vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट हासिल चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज शानदार एकतरफा जीत के साथ किया है। विंडीज टीम की पारी को पहले वनडे में 114 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 22.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को भेजा गया था, जिनके बल्ले से 52 रनों की पारी देखने को मिले वहीं विंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी में गुडाकेश मोती ने 2 और जायडन सील्स और यानिक कारेच ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाज करते हुए कैरेबियाई टीम 23 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के कप्तान साई होप ने 43, एलिक अजथाने ने 22 और ब्रैंडन किंग ने 17 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की पूरी टीम भारतीय स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के सामने पूरी तरह संघर्ष करती दिखी। जडेजा ने जहां 3 विकेट हासिल किए, वहीं कुलदीप यादव के खाते में कुल 4 विकेट आए। जबकि हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली।