PM Modi Visit in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. आज वे राजस्थान के सीकर में सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद राजस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है.
पीएम मोदी ने कहा “आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं. आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है. आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है. आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है.”
BJP सरकार किसानों के दुख-दर्द समझती है: PM
आगे उन्होंने कहा “इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है. मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आजादी के इतने दशक बाद आज देश में ऐसी सरकार आई है, जो किसान का दुख-दर्द समझती है, किसान की चिंता समझती है इसलिए पिछले 9 वर्षों में लगातार किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं.”
PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजे 14वीं किश्त
नरेंद्र मोदी ने कहा “पीएम-किसान की आज की 14वीं किश्त को जोड़ दें तो अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं. इन पैसों ने छोटे-छोटे अनेक खर्च निपटाने में किसानों की बहुत मदद की है. हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है, इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं. आज भारत में यूरिया की जो बोरी हम किसानों को 266 रुपये में देते हैं उतनी ही यूरिया हमारे पड़ोस में पाकिस्तान के किसानों को 800 रुपये में मिलता है, बांग्लादेश के किसानों को 720 रुपये में मिलता है, चीन में 2,100 रुपये में और अमेरिका में 3,000 रुपये से अधिक में मिलता है.”
PM Shri @narendramodi launches various development projects in Sikar, Rajasthan. #राजस्थान_में_मोदी_मोदी https://t.co/DF4J6uqJbK
— BJP (@BJP4India) July 27, 2023
PM मोदी ने कहा, “भारत का विकास तभी हो सकता है, जब भारत के गांवों का विकास हो. भारत विकसित भी तभी बन सकता है, जब भारत के गांव विकसित हों. हमारी सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई को मातृभाषा में कराने का भी रास्ता बना दिया है. अब ये नहीं होगा कि अंग्रेजी न जानने के कारण किसी गरीब की बेटी और बेटा डॉक्टर न बन पाए और ये भी मोदी की गारंटी है. उन्होंने आगे कहा, सफलता तब बड़ी होती है जब सपने बड़े होते हैं. राजस्थान तो भारत का वह राज्य है, जिसके वैभव ने सदियों तक दुनिया को हैरान किया है. हमें उस विरासत को संरक्षित करना है और राजस्थान को आधुनिक विकास की ऊंचाई तक भी पहुंचाना है.”
शोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं: PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है. आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.