Ajab Gajab: आमतौर पर आपने सुना होगा कि चीन , कोरिया और जापान जैसे कुछ साउथ एशिया देशों में लोग अजीबोगरीब चीज़ों का सेवन करते हैं. जिनको देख हर व्यक्ति पगला जाए. लेकिन इन दिनों चीन में लोग कुछ ऐसा खा रहे हैं जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते. सोशल मीडिया पर इस बारे काफी चर्चा हो रही है कि इन दिनों चीन में लोग एक ऐसी चीज का सेवन बढ़चढ़ कर रहे हैं जो काफी ट्रैंड कर रही है. इस चीज का नाम है टूथपिक.
जी हां! सही समझ रहे हैं आप ये वहीं टूथपिक है जिससे लोग आमतौर पर अपने दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चीन में इसे लोग बड़े ही चाव से तलकर खा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चान में युवाओं के बीच इस अजीब डिश की बड़ी लत लग गई है. जिसको लोग अपने दांत साफ करने के बजाय खाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी शुरूआत साउथ कोरिया से हुई है. जिसके बाद यह मामला अब स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंच चुका है. लोग टूथ पिक के पैकेट को तेल में तलकर एक स्नैक्स के रूप में खा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रैंड के कारण बच्चों के माता – पिता काफी परेशान हैं कि वह टूथपिक के पूरे पैकेट को चिप्स की तरह तेल में तलकर इसे खा जाते हैं. इस ट्रैंड के लिए खास तौर से स्टार्च से बनीं हरे रंग की टूथपिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसको लोग बाकायदा तेल में तलकर उसपर मसाले छिड़कर लोग खा जाते हैं. हैरानी की बात यह है कि लोग इसे एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स से जोड़ रहे हैं.
स्टार्च से बनी टूथपिक
यह एक खास किस्म की टूथपिक होती है. जो स्वीट कॉर्न और पोटैटो के मिक्स से बनी होती है. जिसमें स्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है. यह शरीर में बुरा प्रभाव डालता है. चीन के स्वास्थय विभाग ने बताया कि यह चीज खाने के लिए नहीं है, इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.