Home मनोरंजन 69th Filmfare Awards 2024: Animal के हिस्से में आया बेस्ट म्यूजिक का...

69th Filmfare Awards 2024: Animal के हिस्से में आया बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार, जानिए किसके हिस्से में आया इस साल का बेस्ट अवॉर्ड

69th Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दो दिन तक होगा. इस बार फिल्मफेयर गुजरात के गांधीनगर में हो रहा है.

72
0
69th Filmfare Awards 2024

69th Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दो दिन तक होगा. इस बार फिल्मफेयर गुजरात के गांधीनगर में हो रहा है. 28 जनवरी को फिल्मफेयर का मेन अवॉर्ड फंक्शन है. आइए जानते हैं इस बार फिल्मफेयर इवेंट किस- किस के लिए खास होने वाला है,

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ #Animal को इस साल बेस्ट म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गुजरात के गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार में अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. गुजरात सरकार को धन्यवाद, उन्होंने इतनी अच्छी तैयारी की है. फिल्मफेयर एक विरासत पुरस्कार है, यहां आना हमेशा अच्छा लगता है.” . यह वह जगह है जहां पूरी बिरादरी एक-दूसरे के काम का जश्न मनाने के लिए एक साथ आती है. यह फिल्मों के लिए एक महान वर्ष रहा है.”

गुजरात के गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा, “यहां फिल्मफेयर में वापस आकर, इतनी सारी खूबसूरत यादें वापस लेकर आना अद्भुत लग रहा है…इतनी सारी मेहनत का जश्न यहां मनाया जाता है. मैं खुश हूं.” एक बार फिर इसका हिस्सा बनने के लिए…”

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में अभिनेता राजकुमार राव कहते हैं, “.यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे राज्य बहुत पसंद है, मुझे यहां के लोग बहुत पसंद हैं, यहां का खाना और मौसम बहुत अच्छा है. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.”फिल्म निर्माता करण जौहर गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहुंचे.

Previous articleBihar Politics: नीतीश ने लालू समेत INDIA गठबंधन को आखिर क्यों कहां अलविदा? 9वीं बार बने बिहार के CM
Next articleMaldives: भारत से मुइज्जू को पंगा लेना पड़ा महंगा, अब जा सकती है कुर्सी, जानिए क्या है वजह