Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल रविवार 28 जनवरी को हरियाणा के जींद में थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अरवंदि केजरीवाल ने भाजपा और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी पांच मांगे पूरी कर दो छोड़ मैं राजनीति दुंगा.
ये है केजरीवाल की 5 मांगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ने 5 मांगों को मांगते हुए कहा कि, जिसमें अच्छी शिक्षा, इलाज, महंगाई कम, रोजगार और गरीबों को फ्री बिजली शामिल हैं. दिल्ली सीएम के साथ मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.
#WATCH | Haryana: Delhi CM Arvind Kejriwal says, "They (opposition) used to say earlier that there would be no electricity if the bills became zero. Earlier there used to be 7-8 hours of power cuts in Delhi and Punjab. But today both Delhi and Punjab are getting electricity for… pic.twitter.com/hz10NpF3jh
— ANI (@ANI) January 28, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “वे (विपक्ष) पहले कहते थे कि बिल शून्य हो गए तो बिजली नहीं होगी. पहले दिल्ली और पंजाब में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी. लेकिन आज दोनों दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी.
आगे उन्होंने कहा कि, पंजाब को 24 घंटे बिजली मिल रही है. मैं असली डिग्री वाला एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर हूं, नकली नहीं. मुझे पता है कि 24 घंटे बिजली कैसे पहुंचानी है, ट्रांसफार्मर और लाइनों की मरम्मत कैसे करनी है, वह भी 0 रुपये की बिजली पर बिल.”
विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेगे चुनाव: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि “आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम INDIA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए हम हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.”