Home मनोरंजन Bhavatharini Funeral: नम आंखो से इलैयाराजा ने बेटी भवतारिनी को दी आखिरी...

Bhavatharini Funeral: नम आंखो से इलैयाराजा ने बेटी भवतारिनी को दी आखिरी विदाई, पूर्व सीएम भी अंतिम संस्कार में हुए शामिल

25 जनवरी को इलैयाराजा की बेटी भवतारिनी का निधन हो गया था. वहीं आज उनका अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान पिता ने नाम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी.

68
0
Bhavatharini

Bhavatharini Funeral: 25 जनवरी को जाने-माने गीतकार इलैयाराजा राजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिनी का निधन हो गया था. भवतारिनी लिवर कैंसर जैसी भयानक बिमारी से पीड़ित थी जिनका इलाज श्रीलंका में चल रहा था. हालांकि, वह कैंसर की जंग से जीत नहीं पाई और उनका निधन हो गया. उन्होंने श्रीलंका के अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. वहीं आज उनके अतिम संस्कार के लिए उन्हें भारत लाया गया है. 27 जनवरी को चेन्नई के थेनी में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान उनके पिता इलैयाराजा बेहद भावुक नजर आए.

नम आंखो से इलैयाराजा ने दी बेटी को अंतिम विदाई-

अंतिम संस्कार के दौरान इलैयाराजा बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने नम आंखों से अपनी बेटी को अंतिम विदाई दी. इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिसमें इलैयाराजा फूलों से सजे बेटी के पार्थिव शरीर के सामने अनुष्ठान करते दिखाई दे रहे हैं.

नेशनल अवॉर्ड विनर थी भवतारिनी-

आपको बता दें कि, भवतारिनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी नाम थी. उनके काम को देखते हुए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.उनके निधन पर साउथ के कई जाने माने लोग जैसे, सिंगर ए आर रहमान, अनिरुद्ध रविचंद्र, एक्टर संतोष नारायण सहित कई दिग्गज कलाकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Previous articlePadma Awards Announced: गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जानिए किन हस्तियों के नाम शामिल
Next articleIndian Railway: रेलवे ट्रैक पर क्यों बनाई जाती है V आकार की पटरिया, जानिए इसके पीछे की वजह