Sushant Singh Rajput Birthday Special: दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत दुनिया से जाते-जाते कुछ ऐसी फिल्मे कर गए जिनके जरिए लोग उन्हें हमेशा याद करेंगे. तो चलिए आज उनके 38वें जन्मदिन पर उनके बारे कुछ अच्छी बाते जानते हैं.
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई….इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया…कुछ ऐसा ही था जब सुशांत सिंह की सुसाइड की खबर सामने आई थी. 4 जून 2020, ये वो दिन है जब अचानक सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली. इस खबर को सुनने को बाद उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था. आज भी लोग उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं.
टीवी से बॉलीवुड का सफर-
सुशांत सिंह राजपूत टेलीविजन इंडस्ट्री में शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से कदम रखे थे. इस शो के बाद उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में काम मिला. इस शो में मानव देशमुख का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए. उन्होंने 2 साल तक इस शो में काम किया इस बीच उन्हें फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में हाथ आजमाने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद उ्नहोंने पिछे मुड़कर नहीं देखा उनके करियर में इतनी रफ्तार पकड़ी की कुछ ही वक्त में वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर के लिस्ट में शुमार हो गए.
बेहद छोटा लेकिन शानदार था सुशांत का फिल्मी करियर-
आपको बता दें कि, भले ही सुशांत सिंह का फिल्मी सफर छोटा था लेकिन काफी शानदार था. उन्होंने अपनी फिल्म करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है जिसमें ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘केदारनाथ’ ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, इस कामयाबी तक पहुंचने के लिए एक्टर काफी संघर्ष करना पड़ा था. फिल्मों में अपने इन्हीं किरदारों की वजह से सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा याद किया जाता है.