Rashmika Mandanna Deepfake: बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी ईमानी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश से हुई है. जिसके बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की जा रही है.
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पर डीसीपी आईएफएसओ यूनिट हेमंत तिवारी ने कहा कि, “हमने मुख्य आरोपी 24 वर्षीय ईमानी नवीन को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है. लैपटॉप और मोबाइल उसके पास से फोन बरामद कर लिया गया है.
Delhi Police arrested the main accused identified as Eemani Naveen in the actress Rashmika Mandanna deepfake video case. https://t.co/rl7zywHtb9 pic.twitter.com/aOPJ9Ioqiy
— ANI (@ANI) January 20, 2024
आगे उन्होंने कहा कि, उसका डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर किया जा रहा है. वह एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Rashmika Mandanna) का फैन पेज चलाता था और उसने अन्य दो मशहूर हस्तियों के दो और फैन पेज भी बनाए थे. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, उसने डीप फेक वीडियो बनाया. आगे की जांच जारी है.