Home मनोरंजन Rashmika Mandanna followers: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, 24 वर्षीय ईमानी नवीन ने...

Rashmika Mandanna followers: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, 24 वर्षीय ईमानी नवीन ने बनाया था डीपफेक वीडियो

70
0
Rashmika Mandanna Deepfake

Rashmika Mandanna Deepfake: बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी ईमानी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश से हुई है. जिसके बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की जा रही है.

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पर डीसीपी आईएफएसओ यूनिट हेमंत तिवारी ने कहा कि, “हमने मुख्य आरोपी 24 वर्षीय ईमानी नवीन को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है. लैपटॉप और मोबाइल उसके पास से फोन बरामद कर लिया गया है.

आगे उन्होंने कहा कि, उसका डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर किया जा रहा है. वह एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Rashmika Mandanna) का फैन पेज चलाता था और उसने अन्य दो मशहूर हस्तियों के दो और फैन पेज भी बनाए थे. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, उसने डीप फेक वीडियो बनाया. आगे की जांच जारी है.

Previous articleGoogle Pixel 8: इस नए कलर वेरिएंट में पेश की जाएगी Google Pixel 8 सीरीज, ‘X’पर शेयर किया टीजर
Next articleIndia-Bangladesh Relation: मोहम्मद हसन महमूद से मिले एस जयशंकर, बोले- मजबूत हो रहे रिश्ते