Home टेक्नॉलॉजी X New feature: ट्विटर (X) में आया नया फीचर, अब अपने फॉलोअर्स...

X New feature: ट्विटर (X) में आया नया फीचर, अब अपने फॉलोअर्स से कर सकेंगे फेस – टू – फेस बात

X New feature: एलन मस्क ट्विटर, जिसको आज हम सब एक्स के नाम से जानते हैं. उसे 'द एवरीथिंग ऐप' बनाने के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. मस्क इस ऐप के जरिए एंटरटेनमेंट, न्यूज, मैसेजिंग, पेमेंट आदि की सुविधा देना चाहते हैं.

78
0
X New feature

X New feature: एलन मस्क ट्विटर, जिसको आज हम सब एक्स के नाम से जानते हैं. उसे ‘द एवरीथिंग ऐप’ बनाने के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. मस्क इस ऐप के जरिए एंटरटेनमेंट, न्यूज, मैसेजिंग, पेमेंट आदि की सुविधा देना चाहते हैं. इसी दिशा में कंपनी लंबे समय से इस पर काम भी कर रही है.

जिसको पूरा करने के लिए नए – नए फीचर्स भी मस्क ने जारी किये हैं. वहीं अब एक और फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उम्मीद है कंपनी बहुत ही जल्द उनके लिए भी यह फीचर लाइव करेगी.

बता दें कि मस्क की कंपनी ‘X’ ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर लाइव कर दिया है. जिसकी जानकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक्स इंजीनियरों में एक ने ‘X’पर शेयर की है. यही नहीं कुछ इंडियन यूजर्स ने भी इस बारे में जानकारी शेयर की है.

इस नए फीचर की मदद से आप अपनों या अपने फॉलोअर्स को फेस टू फेस वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं. जिस तरह से आप Whatsaap और इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करते हैं ठीक इसी तरह से अब आप इसका फायदा ट्विटर यानी ‘X’ पर भी कर सकते थे.

केवल प्रीमियम यूजर्स ही ले पाएंगे इसका मजा

जानकारी के लिए बता दें इस नए ऑडियो – वीडियो फीचर का लाभ प्रीमियम यूजर्स ले पाएंगे. फ्री यूजर्स को यह विकल्प नहीं दिया जाएगा. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फीचर के लिए क्या सभी को पेड करना होगा या सिर्फ प्रीमियम और प्रीमियम प्लस यूजर्स को.

Previous articleFree Wi-Fi: अगर आप भी करते हैं Free Wi-Fi का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं आप कंगाल
Next articleDual Screen Smartphone: कम बजट में लॉन्च होगा फोल्डिंग स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले