Home राज्य Vadodara News: वडोदरा में पलटी नाव, सेल्फी लेते समय बिगड़ा बैलेंस, जानिए...

Vadodara News: वडोदरा में पलटी नाव, सेल्फी लेते समय बिगड़ा बैलेंस, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

Vadodara News: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार 18 जनवरी को हरणी लेक में एक नाव डूब गई जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 2 टीचर्स के अलावा अन्य छात्र बताए जा रहे हैं.

53
0
Gujrat News

Vadodara News: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार 18 जनवरी को हरणी लेक में एक नाव डूब गई जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 2 टीचर्स के अलावा अन्य छात्र बताए जा रहे हैं. हालाँकि नाव में सवार अन्य 15 लोगों को बचा लिया गया है. जिन्हें तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा नाव पलटने की घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में बात की, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों और स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्रा और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे. हरनी झील में नाव की सवार कर रहे थे.

वडोदरा नाव पलटने की घटना पर बचाए गए एक बच्चे के रिश्तेदार का कहना है कि, “उन्हें पिकनिक के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों को सुरक्षा परिधान (लाइफ जैकेट) नहीं दिए गए थे. नाव की क्षमता 12 थी लेकिन 27 लोग बैठे थे.”

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने हरणी झील के दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

Previous articleNarendra Modi: गांधीजी रामराज्य की बात करते थे: आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी
Next articleOnePlus Buds 3 के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने दी इसके फीचर्स की जानकारी, लड़कियां बोली I ❤…