Home टेक्नॉलॉजी Sony INZONE Buds: गेमिंग के शौकीनों के लिए सोनी ने लॉन्च किये...

Sony INZONE Buds: गेमिंग के शौकीनों के लिए सोनी ने लॉन्च किये सोनी के धांसू Earbuds, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत?

Sony INZONE Buds: हाल ही में Sony ने गेमिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार ईयरबड्स भारत में लॉन्च किये हैं. जिसका टीजर भी कंपनी द्वारा शेयर किया गया है. गेमिंग के दौरान बढ़िया अनुभव देने के लिए इन ईयरबड्स को लॉन्च किया गया है

61
0
Sony INZONE Buds

Sony INZONE Buds: हाल ही में Sony ने गेमिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार ईयरबड्स भारत में लॉन्च किये हैं. जिसका टीजर भी कंपनी द्वारा शेयर किया गया है. गेमिंग के दौरान बढ़िया अनुभव देने के लिए इन ईयरबड्स को लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

मिलेगा शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस

इन बड्स को ऐसे यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिन्हें गेमिंग का काफी शौक है. अच्छी साउंड क्वालिटी , बढ़िया डिजाइन और रबर टिप के साथ इसको लॉन्च किया गया है. यह ईयरबड्स एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन ( ANC) की सुविधा दी जाएगी. न्वाइज फिल्टरेशन के लिए बिल्ट – इन – माइक्रोफोन की सुविधा दी जाएगी. साथ ही टच कंट्रोल दिया जाएगा जिसकी मदद से आप आवाज को कम ज्यादा कर सकते हैं.

ये है Sony INZONE Buds स्पेक्स

  • अच्छी Sound Quality को सुनिश्चित करमे के लिए इसमें 30ms तक का लो – लेटेंसी रेट मिलेगा.
  • ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए LC3 कोडेक के साथ – साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी मिलेगी.
  • गेमिंग के अनुभव को शानदार बनाने के लिए स्पाटियल ऑडियो स्पोर्ट दिया जाएगा.
  • सोनी यह दावा करती है कि गेमिंग के समय इन ईयरबड्स की बैटरी 12 घंटे का बैकअप देगी. नॉर्मल यूज में 24 घंटे का बैकअपन दे सकती है.
  • चार्जिंग के लिए USB- C पोर्ट दिया जाएगा.

क्या है इनकी कीमत?

इन शानदार ईयरबड्स की कीमत की बात करें तो यह 17,990 रुपये में आपके हो सकते हैं. जिन्हें ई – कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं. यह आपको दो रंगों में दिये जाएंगे. जो हैं व्हाइट और टाइमलेस ब्लैक.

Previous articleXiaomi 14 Ultra: भारत में लॉन्च होगा शाओमी का ये नया स्मार्टफोन, क्या वनप्लस 12 और Vivo X100 Pro को दे सकता है टक्कर?
Next articleNarendra Modi: गांधीजी रामराज्य की बात करते थे: आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी