Home टेक्नॉलॉजी Xiaomi Smartphones: कम बजट में लॉन्च करेगी शाओमी एक स्मार्टफोन, इतनी हो...

Xiaomi Smartphones: कम बजट में लॉन्च करेगी शाओमी एक स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत

Xiaomi Smartphones: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं और बजट भी कम है तो शाओमी का यह फोन आपके लिए है. जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस फोन को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है.

72
0
Xiaomi Smartphones

Xiaomi Smartphones: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं और बजट भी कम है तो शाओमी का यह फोन आपके लिए है. जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस फोन को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. TDRA की वेबसाइट पर हाल ही में शाओमी का अपकमिंग फोन स्पॉट किया गया था. जिसका मॉडल नंबर 23129RN51X है

कम बजट में लॉन्च होगा फोन

बता दें कि इससे पहले शाओमी के इस स्मार्टफोन को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि यह स्मार्टफोन 2G, 3G, 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा. आज के समय में 10,00 रुपये तक के फोन में भी 5जी कनेक्टिविटी मिल रही है. लेकिन शाओमी के इस फोन में 5जी नहीं दिया जा रहा.

लेकिन खास बात ये भी है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है. बता दें कि शाओमी ने इस लाइअप में पीछले डिवाइस Redmi A2 को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया. जिसके चलते देखा जा सकता है कि इस साल भी शाओमी Redmi A3 को मार्च के महीने में ही लॉन्च कर सकता है.

Redmi A2 की कीमत

Redmi A2 की बात करें तो यह तीन वेरिएंट में पेश किया गया था. जिसमें पहला वेरिएंट 2GB+32GB है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. इसका दूसरा वेरिएंट 2GB+64GB वाला था. इसकी कीमत 6,299 रुपये थी. वहीं तीसरे वेरिएंट में 4GB+64GB वाला था, इसकी कीमत 6,799 रुपये है. इस स्मार्टफोन की कीमत को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है कि Redmi A3 की कीमत 10,000 से कम ही हो सकती है, जो आपके बजट में होगी.

Previous articleDelhi Airport: मुक्का कांड के मामले पर सिंधिया का आया बयान, आरोपी बोला- सॉरी सर…’
Next articleXiaomi 14 Ultra: भारत में लॉन्च होगा शाओमी का ये नया स्मार्टफोन, क्या वनप्लस 12 और Vivo X100 Pro को दे सकता है टक्कर?