Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण न्याय यात्रा की शुरूआत रविवार 14 जनवरी से मणिपुर के थोबल से होने वाली है. यह यात्रा करीब 65 दिनों की होने वाली है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. मणिपुर से शुरु होकर यह यात्रा मुंबई में समाप्त की जाएगी.
मणिपुर के इंफाल पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वह आज मणिपुर के थौबल से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से होकर 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.
मणिपुर (Manipur) के इम्फाल से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का ने कहा कि, ”यह एक वैचारिक संघर्ष है. मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर न्याय के लिए यह यात्रा मणिपुर से शुरू हो रही है.” राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा पूरब से पश्चिम, मणिपुर से मुंबई तक जाएगी. सफल या असफल ये अलग बात है, ये विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है. इस यात्रा का चुनाव या चुनाव में जीत-हार से कोई लेना-देना नहीं है…यह सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा को लोगों के बीच लाने के लिए है.”