Home लाइफस्टाइल Papaya Side Effects: अगर आप हैं इस बीमारी के शिकार तो पपीता...

Papaya Side Effects: अगर आप हैं इस बीमारी के शिकार तो पपीता से हो जाएं सावधान! जानिए क्या है वो बीमारी

69
0

Papaya Side Effects: जैसे की हर कोई जानता है कि पपीता में भरपूर विटामिन ए पाया जाता है और यह हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. पपीता का सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है साथ ही वजन भी कम होता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है कि पपीता किन लोगों खाना चाहिए और किन लोगों को नहीं खाना चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक हर रोज एक कटोरी भर के पपीता खाना चाहिए. जब फलों की बात आती है तो हम पपीता को कैसे भूल सकते हैं? पपीता एक ऐसा फल है जो पूरे साल मिलता है. यह स्वाद और रसीले स्वाद से भरपूर होता है.

अगर किसी व्यक्ति को किडनी ये पथरी के बीमारी की शिकायत है तो उन्हें पपीता नहीं खाना चाहिए. पपीता में विटामिन सी होता है जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. पथरी के मरीजों को पपीता खाने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है.

अगर किसी व्यक्ति को दिल की बीमारी को कंट्रोल करना है तो उसे पपीता काफी मदद करता है. जिनकी दिल की धड़कन तेज और स्लो होती है उन्हें पपीता नहीं खाना चाहिए. इससे हार्टबीट की परेशानी हो सकती है.

पपीता में लेटक्स होता है. इस कारण गर्भवती महीलाओं को पपीता नहीं खाना चाहिए. इससे प्री- डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है. पपीता में पपैन होता है जो बॉडी प्रोस्टाग्लैंडीन के कारण आर्टिफिशियली लेबर पेन शुरू हो सकता है.

जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत है उन्हें भी पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे चिटनेस लेटेक्स पर क्रांस रिएक्शन हो सकता है. इसके कारण सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

Disclaimer- यह जानकारी इटरनेट पर आधारित है. India Top Story इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

Previous articlePrabha Atre: किराना घराने की जानी-मानी गायिका डॉक्टर प्रभा अत्रे ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी ने जताया शोक
Next articleRelationship Tips: होने वाला पार्टनर आपके लिए सही या नहीं? नोटिस करते हैं ये आदतें