World Hindi Diwas: आज यानी 10 जनवरी को पूरा देश हिन्दी दिवस के रूप में मना रहा है. हिन्दी विश्व स्तर पर बोली जाने वाली 5 भाषाओं में से एक है. भले की आजकल की रोजमर्रा के जीवन में लोग मिली – जुली भाषा का प्रयोग करते हैं. लेकिन फिर भी हिन्दी को उतना ही महत्व दिया जाता है.
हिन्दी एक ऐसी भाषा है, जो दुनिया के हर कोने में लोगों के जोड़ती है. हिन्दी को साल 1949 में राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था. यह बात तो सभी को मालूम होगी कि हिन्दी देवनागरी लिपि पर आधारित है. ऐसे में अगर आप विश्व हिन्दी दिवस को दिल से सम्मान देना चाहते हैं. तो कम से कम एक दिन के लिए आप अपने फोन को हिन्दी भाषा में बदल लें. जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
Android और iOS में भी है सुविधा
जिन कस्टमर्स के पास Android और iOS का स्मार्टफोन है वह इस प्रक्रिया को अपनाएं. जो काफी सरल है.
- सबसे पहले अपने फोन की Setting पर जाएं.
- फिर इसके बाद नीटे स्क्रॉल करें और जनरल सैटिंग पर जाएं.
- फिर भाषा यानी लैंग्वेज और इनपुट पर क्लिक करें.
- इसके बाद Language विकल्प पर कल्कि करें.
- ऐसा करने के कई भाषाओं की लिस्ट दिखाई जाएगी, जिसमें आप हिन्दी भाषा का चयन कर सकते हैं.
iOS पर पर ऐसे बदलें भाषा
- सबसे पहले डिवाइस पर सैटिंग ओपन करें.
- फिर जनरल विक्लप पर कल्कि करें.
- इसके बाद Language और Regin वाले विकल्प पर जाएं.
- इसके बाद ‘Add Language’ वाले विकल्प पर क्लिक करें और लिस्ट में से हिन्दी भाषा को चुनें.