I.N.D.I.A PM Face: साल 2023 अब आखिरी पड़ाव मे आ गया है, अगले साल 2024 का लोकसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों ने चुनाव को लेकर पूरी तरह के कमर कस ली हैं. इस बीच अब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इस पर सवाल पर नए सिरे से बहस छिड़ गई है.
इस बीच पीएम चेहरे के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाम को लेकर TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौका दिया है. साथ ही इसमें हैरानी की बात यह है कि इस प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख केजरीवाल ने समर्थन दिया.
ममता बनर्जी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव पीएम फेस के लिए रखा था और इस पर अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया. हर लोग हमसे कहता है एक चेहरा चाहिए लोग पुछते हैं कि तुम्हारा फेस कौन? इसके लिए हमने प्रस्ताव रखा. खरगे जी अगर होते है तो ठीक है.”
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मी़डिया से बात करते हुए कहा कि ”नीतीश कुमार जी नाराज नहीं हैं. बैठक के अंत तक वह उसमें मौजूद थे. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी से अनुमति लेकर हम बाहर निकले. ये मनगढ़ंत बाते हैं कि वह नाराज हैं. यह तय हुआ था कि प्रेस ब्रीफ में एक- दो लोग बैठेंगे.” ललन सिंह ने यह दावा किया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है.