Home देश Covid 19: कोरोना से एक मरीज की मौत, कोविड सब-वेरिएंट मामले पर...

Covid 19: कोरोना से एक मरीज की मौत, कोविड सब-वेरिएंट मामले पर केरल अलर्ट

Covid 19: कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक बार अलर्ट की स्थिति आ रही है. जानकारी मिली है कि कोरोना का एक नया वायरल भारत में दस्तक दे चुका है. कोरोना 19 के एक सबवैरियट JN- 1 का पहला मामला केरल में सामने आया है.

64
0
Covid 19

Covid 19: कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक बार अलर्ट की स्थिति आ रही है. जानकारी मिली है कि कोरोना का एक नया वायरल भारत में दस्तक दे चुका है. कोरोना 19 के एक सबवैरियट JN- 1 का पहला मामला केरल में सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले पर जानकरी दी है. वहीं कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है.आगे बता दें कि, केरल विधायक केपी मोहनन ने कन्नूर के पनूर नगर पालिका अस्पताल में कोविड-19 रोकथाम उपायों का निरीक्षण किया.

केरल में पाए गए कोविड सब-वेरिएंट मामले पर, सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट, चेस्ट मेडिसिन, डॉ. उज्ज्वल पारख कहते हैं, “यह कोविड जेएन.1 का एक सब-वेरिएंट है. वायरस अपनी विशेषताएं बदलते रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है इसका मतलब यह नहीं है कि यह इतना गंभीर होगा… इसका मतलब केवल यह है कि वायरस ने खुद को बदल लिया है. लोगों में हल्के लक्षण हैं- खांसी, सर्दी, सिरदर्द और बुखार. यह उप-संस्करण की एक हल्की किस्म है. हमें परीक्षण बढ़ाने की जरूरत है.”

Previous articleआम आदमी पार्टी ने दी Raghav Chadha को नई जिम्मेदारी
Next articleIND-W vs ENG-W: इंडिया महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रन से हराया