Home मनोरंजन Aishwarya Rai Bachchan: झुठी है ऐश्वर्या- अभिषेक तलाक की खबर, सामने आया...

Aishwarya Rai Bachchan: झुठी है ऐश्वर्या- अभिषेक तलाक की खबर, सामने आया कपल का लेटेस्ट वीडियो

109
0
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan: अमिताभ बच्चन के परिवार से पिछले कुछ दिनों से खबर सामने आ रही कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की मैरिड लाइफ में परेशानियां चल रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक बहुत जल्द डिवोर्स लेने वाले हैं. सेपरेशन रूमर्स के बीच अब ऐश्वर्या राय पति अभिषेक और ससुर अमिताब बच्चन संग दिखाई दी है. बच्चन फैमिली के साथ एक इवेंट में शामिल होने का वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके डिवोर्स की खबरों की विराम लग गया है.

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और उनके नाती अगत्स्या नंदा ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेन ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. ब्लैक सूट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग बनारसी टुपट्टा पहने ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पेयर की और खुले बालों के साथ अपना लुक कंपलीट किया.

धीरुभाई अंबानी इंटननेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या की लाडली अराध्या में भी परफार्म किया है. फंक्शन के दौरान ऐश्वर्या को अराध्या की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करते भी देखा गया.

Previous articleBhajan lal Sharma News: CM बनते ही एक्शन मोड़ में भजनलाल शर्मा, पेपर लीक मामलों की होगी जांच, SIT का होगा गठन
Next articleTripti Dimri: क्या एनिमल की भाभी 2 सैम मर्चेंट को कर रही डेट? वायरल हो रही दोनों की तस्वीरें…