MP News: मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाली मशहूर TV अभिनेत्री चाहत मणि पांडेय ने गुरुवार ग्लैमर की चकाचौंध को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने अभिनेत्री चाहत पांडेय को पार्टी मुख्यालय में टोपी और पटका पहनाकर शामिल कराया।
ज्वाइनिंग के दौरान संदीप पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का प्रचार और प्रसार जिस तरीके से बढ़ रहा है, वह अद्भुत है। भाजपा और कांग्रेस को वहां कि जनता ने बहुत बार मौका दिया है और आज स्थिति यह हो गई है कि उनके पास जनता के सामने बोलने को कुछ नहीं है। दोनों सरकारों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा है। अब जनता AAP को मौका देना चाहती है।
दमोह, Madhya Pradesh से Famous TV Actress Chahat Pandey, AAP National Gen. Secy. (Org) @SandeepPathak04 जी की उपस्थिति में आज AAP में शामिल हुईं।
— AAP (@AamAadmiParty) June 29, 2023
AAP परिवार उनका हार्दिक स्वागत करता है।💐
देश में बदलाव चाहने वाले लोग ही AAP को और सशक्त करेंगे, AAP के विकास कार्यों को घर-घर… pic.twitter.com/JmJU725zrW
संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश से टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री चाहत मणि पांडेय आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हैं। लोग इनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और चारो तरफ इनके काम की चर्चा है। चाहत का मानना है कि मध्यप्रदेश की जनता को इनकी ज्यादा जरूरत है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का धन्यवाद। मैं अपने जन्मस्थान दमोह और मध्यप्रदेश के लिए कुछ कर सकूं, इसके लिए मुझे एक मौका देने के लिए मैं आम आदमी पार्टी की आभारी हूं। एक अभिनेत्री बनने का मेरा सपना पूरा हुआ। मुझे लगता है कि अपनी जिंदगी के लिए तो सब जी लेते हैं लेकिन अपने जन्मस्थान के लिए भी हमारा कुछ कर्तव्य है। उस फर्ज को निभाना भी हमारी ज़िम्मेदारी है। पार्टी से जुड़कर मैं उसी फर्ज को निभाना चाहती हूं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस चाहत मणि पांडेय मध्यप्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं। चाहत ने 2016 में पवित्र बंधन सीरियल के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके अलावा चाहत ने हमारी बहू सिल्क, पाखी पारेख, दुर्गा माता की छाया, नथ जेवर या जंजीर जैसे कई धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाई है। चाहत पांडेय को 2020-21 में नेशनल अकेडमी ऑफ टेलीविजन द्वारा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अभिनय के साथ साथ चाहत समाज सेवा से भी जुड़ी हैं।