Home राज्य MP Election 2023: सिरमौर विधानसभा की सियासी जंग तेज, भाजपा, कांग्रेस, बसपा,...

MP Election 2023: सिरमौर विधानसभा की सियासी जंग तेज, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, विंध्य की धरती में किसका बजेगा डंका

80
0
MP ELection 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हुए है और ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रसार में पूरी तरह से कमर कस ली है. इस बीच इस खबर में हम रीवा के सिरमौर विधानसभा सीट की बात कर रहें है कि इस बार किसका पड़रा भारी होने वाला है. इस सीट से कई बार भाजपा नेता दिव्यराज सिंह विधायक बनते आ रहें है और इस बार भी इस सीट पर किसका राज होगा?

मध्य प्रदेश राज्य में 230 विधानसभा सीट है, जिसमें फिलहाल अभी भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है. अगर हम सिरमौर विधानसभा सीट की बात करें तो भाजपा के प्रत्य़ाशी दिव्यराज सिंह हैं जो कि एक राजपरिवार से तालुक रखते हैं. वहीं कांग्रेस से रामगरीब आदिवासी को टिकट दिया गया है. बसपा की बात करें तो पुलिस फोर्स के अधिकारी अब वो राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकें है जो बीडी पांडेय हैं. इस बार सिरमौर विधानसभा सीट पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि त्रिकोणीय सियासत हो गई है.

कौन है BSP प्रत्याशी बीडी पांडेय?

सिरमौर विधानसभा सीट से बीडी पांडे को बहुजन समाज वादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया है, बीडी पांडे लगातार दो वर्षों से समाजसेवी के रूप में काम कर रहें है उनकी इसी लोकप्रियता के कारण उनकी पत्नी रन्नू पांडे जनपद पंचायत जवा की अध्यक्ष बनी थी. बता दें कि बीडी पांडे फिलहाल अभी बहुजन पार्टी में शामिल हुए है. उनकी लोकप्रियता इस कदर विध्य क्षेत्र में इस कदर छाई हुई है कि BSP की पहली सूची में ही उनका नाम आ गया था.

कौन है कांग्रेस पत्याशी रामगरीब कोल?

रामगरीब वर्ष 2008 में बसपा के टिकट पर लड़कर त्योंथर सीट से विधायक बने थे, लेकिन 2013 के चुनाव में वे वहां पर तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इसके बाद वर्ष 2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से टिकट से सिरमौर से मैदान में उतरे थे. तब रामगरीब वोट हासिल करने में तीसरे नंबर पर थे.

Previous articleBihar News: लोकसभा चुनाव से पहले Lalu ने खेला यदुवंशी कार्ड, BJP नेता को लेकर कह डाली ये बात
Next articleVirat Kohli 50th ODI: वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी कोहली, PM मोदी से कई नेताओं ने कहीं ये बात