Apple Event 2023 पर दुनिया भर के लोगों की नजर अटकी हुई है आज फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कंपनी का बड़ा Event आज है और इस दौरान Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर रहा है. इसके साथ ही Apple इसके साथ ही Apple Watch Series 9 भी लॉन्च की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुंरत मिलना शुरू हो जाएगा.
Apple के CEO टिम कुक के एप्पल वॉच के बारे में बताय कि एप्पल अब न्य जेनरेशन एप्पल वॉच लॉन्च करने जा रहा है. ये दुनिया की सबसे शक्तीशाली वॉच है. एप्पल वॉच सीरीज 9 को सबसे सरल और आसान बनाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ की दमदार है.
LIVE UPDATE
01: 00 AM
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की खास बातों को दिखाने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “मिलिए आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स से! A17 प्रो द्वारा संचालित, जो Apple सिलिकॉन के एक नए युग की शुरुआत करता है, ये उत्पाद नई प्रदर्शन क्षमताओं, अद्भुत फोटोग्राफी, अगले स्तर के गेमिंग और बहुत कुछ को अनलॉक करते हैं. और बिल्कुल नए टाइटेनियम डिज़ाइन के साथ, वे हमारे अब तक के सबसे हल्के वजन वाले प्रो मॉडल हैं.
Meet iPhone 15 Pro & Pro Max! Powered by A17 Pro, which ushers in a new era of Apple Silicon, these products unlock new performance capabilities, amazing photography, next-level gaming, and more. And with an all-new titanium design, they're our lightest weight Pro models yet! pic.twitter.com/kZxWCPj0Vl
— Tim Cook (@tim_cook) September 12, 2023
11: 15 PM
Apple की Smartwatch Series 9 पहले की तुलना में अधिक तेज है. इसमें कंपनी ने S9 चिप का उपयोग किया है. ये समार्टवाच का फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चल सकती है, नई सीरीज में कंपनी ने U2 और एक नई अल्टा वाइडबैंड चिप दी है जो बेहतर फाइंड माई फीचर्स को सक्षम करेगी.
11: 30 PM
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान कर दिया है, iPhone 15 की शुरूआत 799 डॉलर से होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है.