Home कारोबार जी-20 की सफलता पर अजय बंगा ने भारत की अध्यक्षता में तारीफ

जी-20 की सफलता पर अजय बंगा ने भारत की अध्यक्षता में तारीफ

91
0
अजय बंगा

भारत की अध्यक्षता में 18वें G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हो चुका है. भारत की अध्यक्षता कर्ता, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने इस सफलता की प्रशंसा की.

अजय बंगा ने कहा कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता में एक नया मानक स्थापित किया है, जो दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि भारत ने G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन नई दिल्ली घोषणापत्र पर सभी देशों के साथ साझा सहमति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है, जिसे वह सराहना करते हैं.

अजय बंगा ने कहा, ‘दुनिया की 80 फीसद जीडीपी कमरे में बैठी हुई थी. अगर वे किसी विषय पर सहमत नहीं होते, तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा. मैं वास्तव में घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने में सक्षम होने के लिए भारत, उसके नेतृत्व और G-20 लीडर्स की सराहना करता हूं.’

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि हर देश अपना फायदा देखता है लेकिन मैंने इस सम्मेलन में जो मूड देखा, उससे मैं आशावादी हूं. अजय बंगा ने कहा कि यहां हर देश अपने राष्ट्रीय हितों का ध्यान तो दे रहा था लेकिन दूसरे के विचारों को भी सुन रहा था.

Previous articleG20 समिट की शशि थरूर ने की तारीफ लेकिन….उठाए ये सवाल
Next articleG20 Summit 2023: दिल्ली में जी20 का हुआ सफल आयोजन, भारत ने रचा इतिहास