Home देश G20 के आखिरी दिन PM मोदी ने दिया बड़ा बयान, ब्राजील के...

G20 के आखिरी दिन PM मोदी ने दिया बड़ा बयान, ब्राजील के राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि पर कही ये बात

80
0
NarendraModiG20

G20India: भारत की मेजबानी में G20 समिट का समापन हो गया है. अपना समापन भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसूजा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी. अब अगले जी20 (अब नया नाम जी21) की मेजबानी ब्राजील करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है. इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे.

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा कि, जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा था.

Previous articleG-20 Dinner: दुनियाभर के ताकतवर नेता डिनर के लिए पहुंचे भारत मंडपम, देखें तस्वीरें
Next articleIND Vs PAK Update: भारत-पाकिस्तान मैच अब रिजर्व डे में खेला जाएगा, जाने आज का कैसा रहा हाल?