Home मनोरंजन Happy Birthday Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल...

Happy Birthday Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल के सामने टेका माथा

86
0
अक्षय कुमार

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार हमेशा अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हें बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से जाना जाता है. शनिवार को अक्षय कुमार अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अक्षय ने इस साल अपना जन्मदिन अलग तरीके से मनाने का फैसला लिया था.

अक्षय कुमार ने शनिवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किए. वह अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे. इस बार उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी महाकाल मंदिर में नजर आए. इन दोनों को देखकर वहां मौजूद भक्त खुश हो गए.

उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भस्म आरती में शामिल हुए, उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल से इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किये.

अक्षय के साथ उनके बेटे आरव, भतीजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी थीं. अक्षय कुमार पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज अपने जन्मदिन पर वह उनकी भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के सफल होने प्रार्थना भी की. हाल ही में इस मूवी का पोस्टर पर टीजर रिलीज किया गया था.

Previous articleMorocco Earthquake News Update: मोरक्को के भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या 820 हुई, 672 से ज्यादा जख्मी
Next articleG20 Summit 2023: जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति, दूसरा सत्र ‘वन परिवार’ जारी