Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड में अपने खिलाड़ी नाम के लिए मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 56वां जन्मदिन सेलेबस कर रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम राजीव भाटिया है, जिसे उन्होंने इंडस्ट्री में आकर बदल दिया था.
अक्षय के पिता का नाम हरिओम भाटिया है, जो सेना में ऑफिसर थे. एक्टर अक्षय कुमार ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट्स में भी माहिर हैं. फिल्मों में आने से पहले वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाते थे. अक्षय ऐसे एक्टर हैं, जो हर साल 3-4 फिल्में बतौर लीड कलाकार काम करते हैं.
अक्षय कुमार ने 1991 में ‘सौगंध’ फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ राखी और शांतिप्रिया मुख्य किरदार में थीं. अक्षय ने अपने 30 साल के करियर में लगभग 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्शन फिल्म हो या कॉमेडी और फैमिली ड्रामा, हर किरदार उन्होंने बखूबी अदा किया है.
अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सक्सेस से सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उनकी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर रिलीज हुआ है.