PM Modi Indonesia Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 सितंबर यानी बुधवार को इंडोनेशिया के जकार्ता के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता में 10 देशों में प्रभावशाली समूह आसियान के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
प्रधानमंत्री मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। pic.twitter.com/RJ5EkfvsLQ
पीएम मोदी इंडोनेशिया के दौरे पर जाने से पहले ट्विटर (X) पर ट्वीट कर हुए लिखा कि, आसियान संबंधी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता रवाना हो रहे हैं. इसमें 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन शामिल है, जो एक ऐसी साझेदारी पर केंद्रित है जिसे हम बहुत महत्व देते हैं. मैं 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लूंगा, जो स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण और डिजिटल नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विकासात्मक क्षेत्रों पर केंद्रित है.
Leaving for Jakarta to take part in ASEAN related meetings. This includes the 20th ASEAN-India Summit, which focuses on a partnership we greatly cherish. I will also take part in the 18th East Asia Summit, which focuses on important developmental sectors like healthcare,…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2023
पीएम मोदी गुरुवार 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजे इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचेगे. इसके बाद सुबह 7 बजे वह आसियान भारत शिखर सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे और शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. लगभग नौ बजे के करीब वह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. बैठक समाप्त होने के बाद पीएम तुरंत दिल्ली के लिए रवना होंगे और शाम लगभग 7 बजने से ठीक पहले दिल्ली में आ जाएंगे.