Home देश Bharat or India Issue: प्रेसिडेंट के बाद द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत...

Bharat or India Issue: प्रेसिडेंट के बाद द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत पर मचा बवाल? संबित पात्रा ने शेयर किया इंडोनेशिया दौरे का पत्र

101
0
Bharat or India Issue: After the President, there was a ruckus on the Prime Minister of India? Sambit Patra shared the letter of Indonesia tour

Bharat or India Issue: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान- भारत शिकर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता के दौरे पर जाएंगे. इस बीच संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया यत्रा की जानकारी देने वाला पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी के लिए ‘ द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा गया है.

बता दें कि 5 सितंबर मंगलवार को पीएम मोदी को प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत संबोधित किए जाने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए G-20 के न्योते पर बीजेपी की ओर से प्रेज़िडेंट ऑफ़ इंडिया की जगह प्रेज़िडेंट ऑफ़ भारत का ज़िक्र करने से बहस छिड़ गई है. बीजेपी ‘INDIA’पर हमला कैसे कर सकती है? ये देश किसी एक राजनीतिक पार्टी का नहीं है. ये 135 करोड़ भारतीयों का है. हमारी राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है जिसे अपनी मर्ज़ी से बदल दिया जाए. साथ ही विपक्षी दलों ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

Previous articleWorld Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की टीम में वापसी, देखें मैच का शेड्यूल
Next articleJammu Kashmir के पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश असफल, 2 आंतकी ढेर