Gadar 2 Box Office Collection Day 24: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बना भी रहीं हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ भी रहीं हैं. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है. अब इस मूवी का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द 600 का अकड़ा को पार करना है. फिल्म के रिलीज होने के ठीक 23 दिन पूरे हो चुके हैं और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस मौके मेकर्स ने इस फिल्म के सक्सेस पार्टी दी थी, जिसमे कई सेलेबस ने शिरकत किये थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन 6 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही टोटल बिजनेस का आंकड़ा 493.65 करोड़ के पास पहुंच गया था. वहीं बात करें 24वें दिन की तो शुरूआती रुझान की मानें तो फिल्म ने संडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर रविवार के आंकड़े को मिला लिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है. यानी फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है.