Home खेल IND vs PAK Match Live: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के...

IND vs PAK Match Live: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द: दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

235
0
बारिश के कारण दूसरी पारी में देरी

India vs Pakistan Live: भारत-पाकिस्तान की दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. ग्रुप-ए में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है. वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही. उसने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

लाइव अपडेट

10:05 PM

भारत-पाक का मैच हुआ रद्द

एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया था. पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू भी नहीं हो सकी.

19:48:PM

266 पर सिमटी भारतीय पारी

भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अंत में जसप्रीत बुमराह ने भी 16 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट चटकाए. शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके. वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले.

07:22 PM

जडेजा और शार्दुल भी आउट

भारत के सात गेंद के अंदर टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए. 44वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने हार्दिक को आउट किया. इसी ओवर की छठी गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए.जडेजा 22 गेंद पर 14 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे.

07:17 PM

भारत को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम को मैच के अहम समय में बहुत बड़ा झटका लगा. शाहीन की गेंद पर आगा सलमान ने उनका कैच लिया. वह 87 रन बनाकर आउट हो गए.

06:48 PM

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

204 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. ईशान किशन अपने शतक से चूक गए और 81 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए.

06:30 PM

हार्दिक पांड्या ने लगाया अर्धशतक

ईशान किशन के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वनडे में यह उनका 11वां अर्धशतक है. भारत ने 34 ओवर मेंवि 4 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं.

06:07 PM

ईशान ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ईशान किशन ने भारत को संकट से निकालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

05:32 PM

पंड्या-ईशान ने भारत को संभाला

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. चार विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल लिया है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 32 और हार्दिक पांड्या 16 रन बनाकर नाबाद हैं.

17:10 PM

शुभमन गिल भी आउट

15वें ओवर में 66 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. गिल को हारिस रऊफ ने बोल्ड किया.

04:28 PM

भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को लगा तीसरा झटका लगा है. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. अय्यर 9 गेंद पर 14 रन बनाकर फखर जमान को कैच थमा बैठे. इस तरह भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवर में अपने तीन बल्लेबाज गंवा दिए.

04:11 PM

भारत को दूसरा झटका

भारत को सातवें ओवर में 27 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शाहीन अफरीदी का कहर देखने को मिल रहा है. उन्होंने रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को आउट किया. विराट वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. विराट सात गेंदों में चार रन बना सके.

रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड

बारिश के तुरंत बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया.

03:27 PM

बारिश के कारण रुका खेल

पहली पारी के 4.2 ओवर के बाद ही तेज बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है. पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. आज भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. 4.2 ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा 18 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन और शुभमन गिल आठ गेंदों में खाता खोले बिना मैदान में हैं.

03:00 PM

IND vs PAK Asia Cup Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने की है.

02:35 PM

IND vs PAK Asia Cup Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

02:32 PM

IND vs PAK Asia Cup Live: रोहित शर्मा ने जीता टॉस

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Previous articleIND vs PAK: खत्म हुआ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार, एशिया कप में आज भारत और पाक का महामुकाबला
Next articleAsia Cup 2023: बुमराह एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे; पारिवारिक कारणों से मुंबई वापस चले गए