Jawan New Song: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ”जवान” के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहें हैं. मीडिया और इवेंट्स द्वारा प्रमोट न किए जाने के बावजूद शाहरुख खान और उनकी जवान फिल्म सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. जवान का तीसरा गाना ”नॉट रमैया वस्तावैया” रिलीज हो गया है और यह फुल धमाल, पार्टी सॉन्ग है. ”नॉट रमैया वस्तावैया” गाने में शाहरुख जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
धमाकेदार एनर्जी वाला ये गाना फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में शाहरुख फुल पार्टी मोड में हैं और कई खूबसूरत लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. अनिरुद्ध ने इस गाने का संगीत तैयार किया है और कुमार ने गीत लिखे हैं.
गाने को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ”ना छैया छैया…ये रमैया वस्तावैया नहीं है…ये है जवान का ता…ता..थैया-थैया रे”. इसके साथ ही शाहरुख खान ने विशाल ददलानी और शिल्पा अरोड़ा का भी शुक्रिया अदा किया है.
बता दें कि इससे पहले फिल्म जवान के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और एनर्जी से भरपूर गाना ”जिदा बंदा” फैंस को काफी पसंद आया है. ”चलेया” गाने में शाहरुख खान और नयनतारा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आई है. ये तो तय है कि फैंस जल्द ही नए गाने ”नॉट रमैया वस्तावैया” पर थिरकने लगेंगे.
जवान 7 सितंबर को होगी रिलीज
”पठान” की शानदार सफलता के बाद सभी की निगाहें शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान पर बनी हुईं हैं. फिल्म में साउथ के भी कई कलाकार हैं. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को हर जगह रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.