Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जा रहा है, जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट (वनडे फॉर्मेट) में खेला जा रहा है. साल 2018 में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ था और उसमें भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था. एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 2 ग्रुपों में विभजित किया गया है. पाकिस्तान, नेपाल और भारत को ग्रुप-ए में जगह दी गई है, तो वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है.
वहीं ग्रुप मुकाबले खत्म होने के बाद दोनों ग्रुपों में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्का करेंगी. इसके बाद फिर सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा और इस चरण में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को जहां ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसके अलावा दोनों टीमों के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर और 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला होने की पूरी पूरी जताई जा रही है.
कहां-कहां खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले?
वहीं एशिया कप 2023 के मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में मुल्तान और लाहौर के स्टेडियम में होगा. वहीं श्रीलंका में कैंडी स्थित पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.
भारत में कितने बजे से शुरू होंगे एशिया कप के मुकाबले ?
बता दें कि भारत में एशिया कप 2023 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका 2 अलग-अलग देशों में मुकाबलों के आयोजन होने के बाद भी इसके शुरु होने के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसीलिए एशिया कप के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे.
फ्री में कहां देख सकते मुकाबलों का सीधा प्रसारण और लाइव टेलीकास्ट ?
बता दें कि भारत में एशिया कप 2023 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसमें टीवी में मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल 1 हिंदी और इंग्लिश के अलावा एचडी में भी किया जाएगा. वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी जो फैंस के लिए बिल्कुल फ्री है. इसके अलावा हॉटस्टार के ब्राउजर पर भी इन मुकाबलों का लाइव देखा जा सकता है.