Home देश Chess World Cup 2023 में प्रज्ञानानंद ने हार कर भी रचा इतिहास

Chess World Cup 2023 में प्रज्ञानानंद ने हार कर भी रचा इतिहास

89
0
प्रज्ञानानंद

Chess World Cup 2023: भारत के 18 साल के युवा शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद को फिडे विश्व कप शतरंज के टाईब्रेकर मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्रस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप का पहला खिताब जीत लिया है.

नॉर्वेजियन शतरंज ग्रैंडमास्टर ने रैपिड शतरंज टाई-ब्रेकर का पहला गेम काले मोहरों से जीता और दूसरे गेम को सफेद मोहरों से ड्रा कराने में सफल रहे. टाई ब्रेकर रैपिड शतरंज क्विकर-टाइम कंट्रोल प्रारूप में खेला जाता है. प्रग्गनानंद ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन कार्लसन द्वारा अपने सभी बड़े मैच के अनुभव को बुलाने से चूक गए, जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था।

इससे पहले बुधवार को प्रगनानंद और कार्लसन ने क्लासिकल शतरंज की अपनी दोनों बाजी ड्रॉ खेली. प्रगनानंद को 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता के पद से संतोष करना पड़ा, लेकिन उन्हें इस तथ्य से उम्मीद होगी कि उन्होंने FIDE कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Previous articleभारतीय पहलवानों को लगा बड़ा झटका, UWW ने WFI को किया सस्पेंड
Next article69th National Film Awards: आलिया भट्ट और कृति सेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब