रिपोर्ट- विशाल राणा
Smartphone Alert: अक्सर बहुत से लोग अपने मोबाईल फोन कवर के पीछे नोट रखते है ताकि अगर उनको किसी को पैसे देने हो तो वे आसानी से निकाल कर दे सकते है लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करना कितना खतरनाक है अगर आप भी अपने फोन कवर के पीछे नोट रखते है तो अब सावधान हो जाइएं। क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। कुछ जानकारों का ऐसा मानना है कि, फोन कवर के पीछे नोट रखने से आपके साथ हादसा हो सकता है।
ऐसे हो सकता है हादसा
जब हम फोन का यूज कई घंटों तक लगातार करते रहते है चाहे वो फोन पर बात करना, वीडियो कॉल करना या वीडियोज देखना हो उस वक्त हमारे फोन का प्रोसेसर काफी स्पीड से काम कर रहा होता है। जिससे फोन गर्म हो जाता है और फोन का तापमान बढ़ जाता है। इससे अगर फोन के पीछे नोट रखा हो तो उसमे आग लग सकती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामले सामने आया है जहां फोन में आग लगने से एक बच्ची जान चली गई थी बताया जा रहा है कि उस, फोन कवर के पीछे नोट रखा था।
फोन गर्म होने पर कवर हटाए
एक्सपर्ट का मानना है कि काफी देर तक फोन चलाते-चलाते वो गर्म हो जाता है तो फोन से कवर हटा देना चाहिए। जिससे फोन की गर्मी बाहर निकल सके। कई लोग अपने फोन पर काफी टाइट कवर लगा लेते है जो सही नहीं है ज्यादा टाइट कवर लगाने से फोन की गर्मी बाहर नहीं जा पाती है और फोन फटने जैसे हादसे हो जाते है। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन सुरक्षित रखने के लिए टाइट कवर का इस्तेमाल करते है तो आज ही उसको हटाए और सावधान रहे।