Swami Prasad Maurya shoe Attack: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के OBC महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम के पर वकील के भेष में एक शख्स ने जूता फेक दिया. वकील के भेष में आए शख्स आकाश सैनी है. जूता फेकते समय हमलावर को सपा कार्यकर्ता ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. सपा समर्थको ने हमलावर को जमकर पीटा और उसे बेहोश कर दिया. हमलावर को सपा समर्थकों लात घूसो और बेल्ट से जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो आप देख सकते है कि मारपीट पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
दारा सिंह पर फेंकी गई थी स्याही
बीते कई दिनों पहले दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के जाने माने नेता भाजपा में शामिल हो गए थे. अब भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान घोषी से उपचुनाव लड़ रहे है, बीते दिन रविवार यानी 20 अगस्त को नमाकंन भरने के लिए जा रहे थे तो जैसे ही वे गाड़ी से उतरते ही उनके ऊपर किसी ने काली स्याही फेक दी. यह घटना कोपाकंज थाना क्षेत्र आदरी मोहल्ले की है. साथ ही आपको बता दें कि 5 सितंबर को मतदान होने वाला है और 8 सितंबर को उसके नतीजे आ जाएंगे.