Assembly Election 2023: साल 2023 के आखिरी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है, बीते दिन बुधवार यानी 16 अगस्त को भाजपा ने चुनावी समिति की बैठक की है. इस बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व छत्तीसगढ़ के रमन सिंह भी शामिल थे. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.
भाजपा की चुनाव समिति ने दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारियों पर जोर दिया है, सूत्रों के अनुसार भाजपा ने विधानसभा सीटों को चार कैटेगरी में बाट दिया गया है, जिसमें कैटेगरी A, B, C और D है. साथ ही इस बैठक में चुनाव की कड़ी तैयारी को लेकर अहम बातचीत हुई और साथ ही सभी मतदाताओं के साथ कैसे पहुंचा जाए, इसको भी ध्यान में रखते हुए चर्चा हुई.
जानिए चारों कैटेगरी के काम –
पार्टी ने चुनाव समिति को चार श्रेणी में बांटा है, जिनका सब अलग-अलग काम है तो आइए जानते है किस श्रेणी को क्या काम दिया गया है और पार्टी उससे कितने लोगों तक पहुंच सकती है. जिसमें श्रेणी A- जहां जीत मिली, श्रेणी B- जहां एक या दो बार हार मिली, C श्रेणी, जहां लगातार दो बार हार मिली और D श्रेणी- कभी जीत नहीं मिली, इस प्रकार BJP ने अपनी चार श्रेणी बनाई अब देखना यह होगा कि इस साल के अखिरी में विधानसभा चुनाव कितना रोमांचक मुकाबला होगा.
अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस सरकार भी मध्य प्रदेश में अब आए दिन बजरंग दल और हिंदुत्व के बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह पंडित धीरेंद्रे शास्त्री के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने हनुमान भक्तों को लेकर कई सारे बयान दिए थे. अर्थात कहने का मतलब है कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपने चुनावी महीनों को देखते हुए तैयारियां तेज कर रही हैं.