Home कारोबार DGCA: डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए...

DGCA: डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए समिति गठित की

96
0
डीजीसीए

DGCA: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने लैंगिक समानता को लेकर बड़ा कदम उठाया है. डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता सुनिश्चित करने के तरीके सुझाने के लिए 4 सदस्यीय समिति गठित की है.

डीजीसीए के 10 अगस्त को जारी एक आदेश के मुताबिक यह समिति विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता लाने के लिए डीजीसीए को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव देगी. आदेश के मुताबिक इस समिति में निदेशक (संचालन) सुर्विता सक्सेना, निदेशक (प्रशिक्षण) आर पी कश्यप, उप निदेशक (प्रशासन) पवन मालवीय और उप निदेशक (विमान इंजीनियरिंग निदेशालय) कविता सिंह शामिल हैं.

आदेश के अनुसार, यह समिति गठन की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट या सुझाव सौंपेगी. डीजीसीए ने यह पहल अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठनों (ICAO) की प्रतिबद्धता को देखते हुए की है. इसका मकसद विमानन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर सभी पेशेवर और उच्च स्तर के रोजगार में 2030 तक 50-50 (महिला-पुरुष) का लक्ष्य हासिल करना है.

Previous articleमोरारी बापू की राम कथा में पहुंचे UK पीएम ऋषि सुनक, बोले- मैं यहां प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में हूं…
Next articleAssembly Election 2023: भाजपा ने चुनाव समिति को चार कैटेगरी में बांटा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर मंथन