Independence Day 2023: आज 15 अगस्त 2023 को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ- साथ अपने लिबास और पगड़ी से भी देशवासियों का दिल जीत लेते है इस बार पीएम मोदी ने राजस्थान के खास बांधीनी डिजाइन की पगड़ी पहनी है. जो लाल, पीले, हरे समेत कई रंगों की है.
पीएम मोदी ने शर्ट कॉलर (Point Collar) और कफ वाला सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और काले रंग की वी नैक जैकेट (Waistcoat) के साथ रंग-बिरंगी पगड़ी को टीमअप किया है. साल 2014 से लेकर 2023 तक पीएम का साफा इस बार बहुत चर्चाओं में है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया और देश को संबोधित किया 15 अगस्त के दिन लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री ही झंड़ा फहराते है यह प्रथा वर्षों के चली आ रही हैं 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हुआ तो उस समय देश के मुखिया प्रधानमंत्री थे पहली बार लाल किले पर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ध्वजा रोहण किया था यह प्रथा वर्षों से चली आ रही है.
आज के दिन लाल किले पर लाखों की सख्या में लोग मौजूद है आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है आप इस तस्वीर में देख सकते है कि कितनों की संख्या में लोग मौजूद है आजादी के इस पावन पर्व पर पूरा देश झूम उठा है. आप इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं.
इस साल भारत G20 की मेजबानी कर रहा है आज के दिन लाल किले पर लाखों की तदाद में लोग मौजूद है जिन पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है.