IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला में फ्लोरिडा में खेला गया. जिसमे शुभमन गिल- यशस्वी जायसवाल की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. निर्णायक और आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.
इस जीत के हीरो युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. दोनों ने 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. यशस्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम के सामने जीत के लिए कैरेबियाई टीम ने 179 रन का लक्ष्य रखा था. इस विशाल लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 ओवर शेष रहते 17 ओवर में ही हासिल कर ली है. भारत के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा. यशस्वी 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल 77 रन बनाकर कैच आउट आउट हो गए. आखिर में तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ एक सफलता रोमारियो शेफर्ड के हासिल की.
उल्लेखनीय रहा कि इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए शिमरॉन हेटमेयर ने 61, साई होप ने 45, काइल मेयर्स ने 17 और ब्रेंडेन किंग ने 18 रन का योगदान किया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट चटकाए.