Delhi News: आज के बढ़ती आबादी में हर कोई मोबाइल फोन में इतना व्यस्त रहता है कि उसे यहां तक अपने माता पिता और बच्चों से बात करने तक का समय नहीं निकाल पाता है, ज्यादातर अब देखा जा रहा है कि अगर कोई भी इंसान में समाज के बैठा है तो पहले तो अपनी दुख और सुख की बाते व्यक्त करता था अब पर अधिकतर वो अपने फोन में ही फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे कई मोबाइल ऐप में खुद को बिजी रखता है.
इन सब अगर देखा जाए तो स्कूलों में आज कल बच्चों के फोन को ले जाना फैशन माना जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें बच्चों के भविष्य और आदतो में सुधार होगा, हालांकि दिल्ली सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर आएं दिन तरह- तरह के नियम निकालती है और उनके पढ़ने के हर कोई न कोई खास व्यवस्था लेकर ही आती है, इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक फैसला लिया है कि अब दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिंबध लगाया जाएगा.
"Parents are requested to ensure that their wards do not carry mobile phones in the school premises…mobile phones should strictly not be allowed in the classrooms," says Delhi govt's advisory on restrictions on the use of mobile phones in school premises. pic.twitter.com/OtTCLpMbgN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
शिक्षकों को पढ़ाने के दौरान फोन का न करने को कहा गया है, साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से एडवाइजरी में कहा गया है कि मोबाइल फोन आज के समय सबसे अधिक उपयोग करने वाला गैजेट में से एक है, चाहे वे छात्र हो या शिक्षक.
स्कूल परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार की सलाह में कहा गया है, “माता-पिता से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि उनके बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जाएं…कक्षाओं में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”