Home अजब-गजब MP Live Video: पिकनिक मनाने गया परिवार, कार समेत गिरा कुंड में

MP Live Video: पिकनिक मनाने गया परिवार, कार समेत गिरा कुंड में

122
0
MP Live Video

MP Live Video: इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है जिससे मौसम काफी सुहावना होने के कारण लोग आसपास घुमने के लिए जाते है लेकिन उन्हें सावधानी भी बरतना चाहिए क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही किसी के मौत का कारण बन सकती हैं जी हां आज मध्य प्रदेश के इंदौर के पास के कार के कुंड में गिरने का मामला सामने आय़ा है जिसे लाइव वीडियो भी बना है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएगे.

मध्य प्रदेश के इंदौर के पास लोधिया कुंड झरने में एक कार गिरी. वहां उपस्थित लोगों ने कार में मौजूद पिता और बेटी को डूबने से बचाया, इस हादसे के दौरान कार से अंदर 12 साल की बच्ची बैठी थी, जिसको बचाने के लिए पिता भी कार से कूद प़़ड़ा, हालांकि वहां मौजूद उपस्थित लोगों ने पिता और बेटी को डूबने से बचाया, साथ ही बता दें कि इस हादसे में पिता और बेटी घायल है, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.

लोधिया कुंड झरने में कार गिरने के बाद पिता-बेटी को डूबने से बचाने वाले व्यक्ति सुमित मैथ्यू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि. मैंने एक गाड़ी को गिरते देखा। अंकल गाड़ी से बाहर गिर गए थे लेकिन उनकी बेटी गाड़ी में फंसी हुई थी। मैंने जब यह देखा तो पानी में कूद गया और अंकल को पानी से बाहर निकाला… काफी लोग ऑफरोडिंग के लिए गाड़ी वहां तक लाते हैं. दोनों बेटी और पिता दोनों सुरक्षित हैं.

Previous articleDelhi Ordinance Bill: सदन में दिल्ली सेवा बिल के दौरान नजर आए पूर्व PM मनमोहन सिंह
Next articleAmit Shah On Delhi Services Bill: राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग प्रकिया जारी…