Haryana News: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार शाम को शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया। विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई। बाद में पुलिस वालों को भी निशाना बनाया गया। गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र बिज के मुताबिक नूंह में हो रहे बवाल के बीच दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं।
खबर ये भी मिली कि हिंसा फैलने के बाद करीब 2500 लोग नल्हड़ मंदिर में फंस गए। ख़बरों के मुतबिक हिंसा के बीच तकरीबन 2500 लोग मंदिर में शरण लेने को मजबूर हो गए। कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर भी है। इसके चलते गुरुग्राम से सोहना तक का रास्ता बंद कर दिया गया है।
हालात को काबू करने लिए नूंह के अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी और फरीदाबाद जिलों में धारा 144 लगा दी गई। नूंह जिले की सीमाएं सील करते हुए वहां दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। नूंह जिला प्रशासन ने दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप कर रही है। वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। विज ने ये भी बताया कि मेवात के SP छुट्टी पर थे, उनकी जगह पलवल के SP को वहां भेजा गया था।
हालात को देखते हुए जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर आदि बंद रहेंगे। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।