Home देश Monsoon Session 2023: सदन में आज पेश हो सकता दिल्ली अध्यादेश बिल,...

Monsoon Session 2023: सदन में आज पेश हो सकता दिल्ली अध्यादेश बिल, INDIA Delegation के सांसद की क्या होगी रणनीति

77
0
Monsoon Session 2023

Monsoon Session 2023: दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश से संबंधित बिल सोमवार 31 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जा सकता है, मोदी कैबिनेट इस बिल पर पहले ही मुहर लगा चुकी है, दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस अध्यादेश का विरोध कर रही है. ऐसे में लोकसभा में कल विपक्ष के हंगामे की उम्मीद है.

आज सदन में विपक्ष दो मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर सकती है पहला मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर दोनों सदनों में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग और दूसरा दिल्ली अध्यादेश की जगह लाया जाने वाला विधेयक.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “आज बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन के सदस्यों ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को रांची में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, हम एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.”

Previous article‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म देख अनुराग कश्यप ने की करण जौहर की तारीफ
Next articleरात को करें ये काम, स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियां हो साफ!