Home राज्य UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल में आधी रात 14...

UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल में आधी रात 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर

133
0
14 IPS

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 14 IPS अफसरों का तबादला किया है. राज्य की पुलिस व्यव्स्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों को तबादला कर दिया है.

इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी PSC लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा में नई तैनाती दी गई है.

इस ट्रांसफर की लिस्ट में IPS प्रभाकर चौधरी, IPS राठौर किरीट कुमार हरिभाई, IPS घुले सुशील चंद्रभान, IPS कुंवर अनुपम सिंह, IPS विनीत जायसवाल का नाम शामिल हैं. नीचे दी गई सूची में लिखा है कि किस अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है.

Previous articleउप्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों के तबादला
Next article‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म देख अनुराग कश्यप ने की करण जौहर की तारीफ